मध्यप्रदेश
राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही,पड़खुरी में अतिक्रमण हटा सार्वजनिक रास्ते को खुलवाया गया।

राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही,पड़खुरी में अतिक्रमण हटा सार्वजनिक रास्ते को खुलवाया गया
सीधी
जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों जिले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़खुरी में आज शासकीय जमीन पर काबिज आदतन अपराधियों के कब्जे को पुलिस व प्रशासन द्वारा हटाया गया है।
कलेक्टर श्री मालवीय एवं एसडीएम नीलेश शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी व जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा द्वारा करीब 28 लाख रुपए कीमत की 50 डिसमिल जमीन को आदतन अपराधी के कब्जे से मुक्त कराया गया है। विशेष बात ये है कि उक्त अतिक्रमण के कारण यहां 36 परिवारों के 167 लोगों का रास्ता बंद था। राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से आम रास्ता बहाल किए जाने से आमजनों में खुशी है।