मध्यप्रदेश
नए वर्ष पर बरचर भण्डारे से वापस लौट रहा ट्रैक्टर पलटा,बाल बाल बचे लोग।

नए वर्ष पर बरचर भण्डारे से वापस लौट रहा ट्रैक्टर पलटा,बाल बाल बचे लोग
अमित श्रीवास्तव ।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरचर आश्रम में भंडारे में शामिल होने हजारों श्रद्धालु आश्रम पहुंचे हुए थे उसमें से आश्रम से वापस अपने गांव जाते समय गोतरा में एक ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया जिसमें वताया जा रहा है कि कई लोग वैठे थे पर कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट आना बताया जा रहा है,वही दुर्घटना मे लोग बाल बाल बच गये है।