चाचीडोल में समाजसेवी ने महिलाओ का किया सम्मान,चलाया नशा मुक्त जागरुकता अभियान दिलाया शपथ।

चाचीडोल में समाजसेवी ने महिलाओ का किया सम्मान,चलाया नशा मुक्त जागरुकता अभियान दिलाया शपथ
अमित श्रीवास्तव ।
सीधी जिले में कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भगवान के चाचीडोल में समाजसेवी रामप्रताप बंसल पिता स मोतीलाल बंसल जो ग्राम भगवार के निवासी है।एवं तहसील कुसमी के ग्राम कोटवार पद में पदस्थ है उन्होने समाज को नशामुक्त करने के लिये चाचीडोल मे जागरूकता अभियान चलाकर युवाओ को नशा से दूर करने व नशामुक्त होने के लिये जागरूक करते हुये सपथ दिलाया है। जहां सबको भोजन भी कराया और विधवा माताओ को एक एक साड़ी देकर उनका सम्मान किया है।उन्होने कहा है कि चाचाडोल बस्ती के नौजवान युवक नशे के सेवन से विलकुल दूर रहे नशा नास का जड है परिवार को छुडा देता है ,इस कार्यक्रम मे नशा छोड़ने वालों मे संतोष बंसल मुकेश बंसल मणिराज बंसल अवध राज बंसल अनुज बंसल अशोक बंसल पवन बंसल दिलीप बंसल हीरालाल बंसल लाल जी बंसल दिनेश बंसल छत्रपाल बंसल राम कुशल बंसल साजन बंसल बाबा बंसल रोहित बंसल सभी ग्राम भगवान चाचीडोल के निवासी हैं सभी ने नशा त्याग किया है।