नर सेवा नारायण सेवा,जरूरतमंदों की मदद करना ही प्रभु की सच्ची सेवा : कमलेश्वर पटेल।

नर सेवा नारायण सेवा,जरूरतमंदों की मदद करना ही प्रभु की सच्ची सेवा : कमलेश्वर पटेल
सीधी: सिहावल – नर सेवा नारायण सेवा है, जरूरतमंदों की मदद करना ही प्रभु की सच्ची सेवा के समान है।
उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गत रात्रि को ग्राम चितवरिया में अवध सद्भावना समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
विधायक श्री पटेल ने कहा की कड़ाके की सर्दी में समिति के द्वारा लोकहित का कार्य कर जरूरतमंदों को शाल, कंबल,जैकेट,मफलर व गर्म टोपी वितरित कर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है।
अवध सद्भावना समिति एवं पटेल एसोसिएट्स के द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह नववर्ष के उपलक्ष्य में सेवा संकल्प के साथ करीब एक सौ वृद्धजनों का गर्म कपड़े वितरित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष,जिला पंचायत श्रीमान सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत सुमन को, पूर्व सरपंच रामभिलास पटेल, राम शिरोमणि पटेल , हीरालाल पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अवध सद्भावना समिति संस्था के सचिव राजकुमार पटेल ,युवा संघ चितवरिया के अध्यक्ष कमलेश पटेल पुष्पराज पटेल छोटेलाल पटेल राजेश पटेल भागीरथी पटेल एवं अन्य साथीयो की उल्लेखनीय भूमिका रही।