पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 07 पेटी शराब की जप्त।

पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 07 पेटी शराब की जप्त।
लगभग 25 हजार रुपए कीमती शराब जप्त करते हुए 03 आरोपियों के विरुद्ध मामला किया पंजीबद्ध।
सीधी । पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलय एन एस कुमरे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 07 पेटी अवैध शराब जप्त करते हुए आरोपी आनंद मिश्रा पिता बलभद्र मिश्रा निवासी मझरेटी एवम उसके साथ बैठे दो अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मामला विवरण
थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी न० एम पी 53 टी ए 0925 में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। जमोड़ी पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची तो सोनवर्षा राजढाबा के आगे अमरवाह रोड मे उक्त स्कार्पियो गाड़ी जाती दिखी जिसका पीछा किया जो उक्त स्कार्पियो गाड़ी ग्राम नौगवां दर्शन सिंह नहर के पास अधेरे का फायदा उठाकर आरोपी आनंद मिश्रा पिता बलभद्र मिश्रा निवासी मझरेटी एवम उसके साथ बैठे दो अन्य व्यक्ति ने स्कार्पियो वाहन में रखी शराब को नहर के पास फेक कर भाग गया । फेंके हुए शराब के कार्टूनों की गिनती की गई तो 07 पेटी शराब प्राप्त हुई।प्रत्येक कार्टूनों में 50-50 पाव 180 एम एल के 350 पाव कीमती 24,500 रुपये की कुल 63 लीटर की होना पाया गया। उसके पश्चात उक्त शराब को मौके से मुताबिक जी पत्रक जप्त कर थाना लाया गया एवम आरोपी आनन्द मिश्रा पिता बलभद्र प्रसाद मिश्रा निवासी मझरेटी एवं अन्य दो व्यक्ति के विरुध्द का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होना पाया गया अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा , प्रधान आर0 रवेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, के पी सिंह , अवनीश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।