Singrauli : कोयला मजदूरों को 19 प्रतिशत एमजीबी देने पर बनी सहमति

सिंगरौली पोल खोल
(मनीष तिवारी)
कोल इंडिया के करीब 2.65 लाख कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर कोलकाता में जॉइंट कमेटी ऑफ कॉल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआई)-11 की बैठक हुई इसमें कोयला कर्मियों 19% फ़ीसदी को मिनिमम बेनिफिट गारंटी (एमजीबी) देने पर सहमति बनी कोयला कर्मियों को वर्तमान वेतन में 19% प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी 10 वे वेतन समझौते में कोयला कर्मियों को कुल 29 फ़ीसदी की वेतन वृद्धि मिली थी इसमें 20 फ़ीसदी वेतन में वृद्धि मिली थी वही 4 फ़ीसदी विशेष भत्ता तथा 5 फ़ीसदी राशि पेंशन मद में देने का प्रावधान किया गया था मंगलवार को कोलकाता में हुई जेबीसीसीआई-11 की आठवीं बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई कई बार ब्रेक के साथ बैठक रात करीब 8:00 बजे तक चली प्रबंधन ने शुरू में 14 फ़ीसदी एनजीबी का ऑफर दिया वही यूनियन 26 फ़ीसदी से कम नहीं लेने की बात कहीं
प्रबंधन कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल डीपी विनय रंजन सीएमडी एसईसीएल पीएमस मिश्रा सीएमडी ईसीएल एपी पंडा सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद सीएमडी डब्ल्यूसीएल मनोज कुमार सीएमडी बीसीसीएल सिमरन दत्ता सीएमडी एनसीएल भोला सिंह निदेशक कार्मिक एसईसीएल श्रीनिवास यूनियन के लक्ष्मां रेड्डी सुरेंद्र कुमार पांडे सुधीर एच केबी गुप्ता नाथूलाल पांडे श्रीकांत पांडे सिद्धार्थ गौतम शिव कुमार यादव रविंद्र कुमार वी सीतारामय्या डीडी रामानंद अरूप चटर्जी सुजीत भट्टाचार्जी लखन लाल महतो राजेश कुमार सिंह रघुनंदन राघवन
कोयला कर्मचारियों के एमजीबी में 19 प्रतिशत वृद्धि से कॉल कंपनियों पर लगभग साड़े 3 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा वही वेतन समझौता-10 मैं भते अलाउंस एवं सोशल सिक्योरिटी आदि के आधार पर आकलन करे तो सालाना6700 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा हालांकि अभी भक्तों पर वार्ता नहीं हुई है
एम जी बी मैं 19 परसेंट वृद्धि का प्रस्ताव कोयला मंत्रालय को भेजा जाएगा स्वीकृति के बाद पुनः जेबीसीसीआई की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सहमति के साथ वेतन समझौता को अंतिम रूप दिया जाएगा संभवत मार्च के पहले वेतन समझौता हो जाएगा