ग्रामीण स्तर के आयोजन खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं:- ज्ञान सिंह।

ग्रामीण स्तर के आयोजन खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं:- ज्ञान सिंह
ग्राम सेंदुरा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
सीधी विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेंदुरा में नवयुवक समिति द्वारा आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य,उपाध्यक्ष दिनेश पाठक,प्रवक्ता पंकज सिंह,कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुंदरलाल सिंह भैयालाल सिंह गोड सरपंच सेंदुरा रण बहादुर सिंह सरपंच सेंदुरा सुनील सिंह सरपंच भगोहर छोटेलाल यादव अवधेश प्रताप गुप्ता आरपी नापित क्रीड़ा अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह क्रीड़ा उपाध्यक्ष डी पी सिंह की विशेष उपस्थिति में खेला गया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया,क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चौफाल और सेंदुरा के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले में सेंदुरा की टीम विजेता रही मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह द्वारा विजेता उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया,प्रतियोगिता का आयोजन नवयुवक समिति सेंदुरा द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर होने वाले ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें आगे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि टीम में सभी धर्म और वर्ग के लोग एक साथ एकजुट होकर जीत के लिए संयुक्त प्रयास करते हैं इससे भेदभाव की भावना समाप्त होती है भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मैं बधाई देता हूं कम संसाधनों में इतना भव्य आयोजन करने के लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत साधुवाद है। ग्राम सेंदुरा के मैदान में भारी संख्या में खेल प्रेमी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।