सीधी सिगरौली बैगा जनजाति को बैगा विकास अभिकरण में शामिल करने धौहनी विधायक को मुख्यमंत्री से मिला आश्वाशन।

सीधी सिगरौली बैगा जनजाति को बैगा विकास अभिकरण में शामिल करने धौहनी विधायक को मुख्यमंत्री से मिला आश्वाशन
अमित श्रीवास्तव कुसमी
धौहनी विधायक बात चाहे क्षेत्र के विकास कार्यों की हो या फिर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की हो पीछे नही हटते बल्कि प्रमुखता से आवाज बनकर शासन प्रशासन तक पहुँचाते हैं । कई सैकड़ो वर्षों से सीधी एवम सिंगरौली जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जनजाति समाज को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने एवम विकास के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम लगातार प्रतिबद्ध हैं धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने जहाँ 22 दिसम्बर 2022 को पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराया था वहीं मंगलवार 3 जनवरी 2023 को प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर मांग करते हुए अवगत कराया है कि सीधी एवम सिंगरौली जिले में बैगा जनजाति की लगभग एक लाख से ज्यादा की आबादी है जो अत्यंत पिछड़े व कमजोर तबके के हैं।जिन्हें आज दिनांक तक अन्य जिलों की भांति बैगा विकास प्राधिकरण की सुविधाएं नही मिल रही है ।सांथ ही 1 हजार रुपये प्रति परिवार पोषण आहार के लिए दिया जाता है उससे भी वंचित हैं उन्होंहे बीते मंगलवार को आदिवासी कार्यमंत्रणा की बैठक में शामिल होकर मुख्यमंत्री से मिलकर विशेष आग्रह किया है कि सीधी एवम सिंगरौली जिले के विशेष बैगा जनजाति के लोगों को बैगा अभिकरण में शामिल कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाय जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा धौहनी विधायक श्री टेकाम को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही विचार करके इन लोगों को भी लाभ देने का प्रयास करेंगे विधायक की इस सराहनीय पहल के बाद सीधी-सिंगरौली जिले के बैगा समाज के लोगों में हर्ष एवम खुशी का माहौल हैं जिन्होंहे विधायक की इस मांग पर आभार व्यक्त किये हैं।
कुंवर सिंह टेकाम (विधायक विधानसभा क्षेत्र धौहनी)-मंगलवार को आदिवासी कार्यमंत्रणा के अध्यक्ष एवम प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में आदिवासी कार्यमंत्रणा की भोपाल में बैठक थी हमने सीधी-सिंगरौली जिले के जो बैगा जनजाति के लोग निवासरत है मांग की है कि जो विशेष सुविधाएं शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिले में बैगा समाज को मिलता है वैसी ही सुविधाएं सीधी-सिंगरौली में भी मिले इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री जी को एक प्रस्ताव दिए हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा अश्वासन दिया गया है कि जल्द ही विचार करके इन लोगों को भी लाभ देने का प्रयास करेंगे।