सांतवे दिन लापता किशोरी की कुएं में तैरती मिली लाश,किशोरी की मां ने थाना में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।

सांतवे दिन लापता किशोरी की कुएं में तैरती मिली लाश,किशोरी की मां ने थाना में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।
संजय सिंह मझौली सीधी
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 2 निवासी रामनरेश कुशवाहा की 15 वर्षीया पुत्री आरती की लाश उसके मोहल्ला में एक कुएं में लापता होने के सातवें दिन तैरती हुई मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत किशोरी की मां मानवती कुशवाहा ने 1 जनवरी 2023 को थाना मझौली में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति परदेश मजदूरी करने गया है और वह भी पास पड़ोस में मजदूरी करती है उसकी पुत्री आरती उम्र 15 वर्ष है जो पूर्ण रूप से मूक बधिर है घटना दिनांक 31 दिसंबर 2022 को फरियादिया मजदूरी करने चली गई थी और जब शाम को घर आई तो उसकी बड़ी लड़की आरती घर में नहीं मिली तब अपने सगे संबंधियों एवं पास-पड़ोस में खोज किया लेकिन कहीं पता नहीं लगा जिस कारण दूसरे दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई ।
वहीं घटना के सातवें दिन 6 जनवरी को फरियादिया के घर से 200 मीटर की दूरी पर कुआं में किशोरी की लाश देखी गई जिसे पुलिस के माध्यम से निकालकर घर में रखवाया गया है क्योंकि मृतका का पिता घर में नहीं है जिसका इंतजार किया जा रहा है। वहीं परिजनों द्वारा शव देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।