सरपंचों के भाग्य का फैसला आज, ब्लॉक मुख्यालयों में शुरू हुई मतगणना…

सरपंचों के भाग्य का फैसला आज, ब्लॉक मुख्यालयों में शुरू हुई मतगणना…
सीधी जिले में विगत दिनों संपन्न हुए पंचायत आम/उप निर्वाचन (सांडा) प्रभावित ग्राम पंचायतों के चुनावों कि आज मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जनपद पंचायत सीधी, रामपुर नैकिन, कुसमी एवं सिहावल (मुख्यालय बहरी) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की मतों की गणना की जा रही है सीधी जिले के संजय गांधी कॉलेज में मतगणना शुरू है प्रत्येक विकासखंड में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा सतत मतगणना पर निगरानी रखी जाएगी साथ ही कलेक्टर द्वारा भी मतगणना केंद्रों का जायजा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि सीधी जनपद के 27 ग्राम पंचायतों, सिहावल की 08 ग्राम पंचायतों, रामपुर नैकिन की 21 ग्रामपंचायतों एवं विकासखंड कुसमी की एक ग्राम पंचायत खरबर में सरपंच पद के लिए आम निर्वाचन अंतर्गत सरपंच एवं पंच पदों के निर्वाचन सम्पन्न हुए थे जिनकी मतगणना आज शुरू है।