मध्यप्रदेश
खरबर उपचुनाव की मतगणना में अपने प्रतिद्वंदी से नानवाई 64 मतों से हुई विजयी।

खरबर उपचुनाव की मतगणना में अपने प्रतिद्वंदी से नानवाई 64 मतों से हुई विजयी।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के कुसमी तहसील प्रागंण में उपचुनाव मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें मतगणना में नानबाई वैगा खरबर ग्राम पंचायत से 64मत पाकर विजयी हुई है वही एजेंटों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खबर में कुल 1224 वोट पड़े थे जिसमें बालकरण को 35 वो, कन्हाई 292 वोट, माधव को 55 वोट नानबाई 443 बोट राजभान 379 बोट एवं नोटा में 22 वोट पड़े थे ।जिसमें नानवाई 64 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजभान को हराकर विजई हुई है।वताया जा रहा है कि नानबाई वैगा पुराने जो सरपंच मृतक हो गये थे और उपचुनाव खरबर मे हुआ था उन्ही की पत्नी को एकबार जनता ने पुनः अपना आशिर्वाद दिया है।