मध्यप्रदेश
खरबर उपचुनाव की मतगणना का रिटर्निगं आफीसर कुसमी ने की घोषणा।

खरबर उपचुनाव की मतगणना का रिटर्निगं आफीसर कुसमी ने की घोषणा।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के कुसमी तहसील प्रागंण में उपचुनाव मतगणना परिणाम की घोषणा रिटर्निगं आफीसर तहसीलदार रोहित सिहं परिहार के द्वारा लोगो की उपस्थिति में घोषणा किया गया, जिसमें रिटर्निगं आफीसर ने जानकारी देकर बताया ग्राम पंचायत खबर में कुल 1224 वोट पड़े थे जिसमें बालकरण को 35 वो, कन्हाई 292 वोट, माधव को 55 वोट नानबाई 443 बोट राजभान 379 बोट एवं नोटा में 22 वोट पड़े थे ।जिसमें नानवाई 64 मतों से विजयी हुयी जिसकी घोषणा रिटर्निगं आफीसर ने कर दी है।घोषणा के दौरान एआरओ ,एसडीओ सिचाई विभाग अरूण सिहं, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिहं आजाद ,पंचायत स्पेक्टर,अनिल सिहं,आर पी सिहं प्राचार्य,एस आई आर डी रावत के साथ अन्य पुलिश बल कर्मचारी उपस्थित थे।