पंचायत आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 (उत्तरार्द्ध),कड़ी सुरक्षा के बीच की गई मतगणना, विजयी उम्मीदवारों को दिया गया प्रमाण पत्र।

पंचायत आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 (उत्तरार्द्ध),कड़ी सुरक्षा के बीच की गई मतगणना, विजयी उम्मीदवारों को दिया गया प्रमाण पत्र।
——-
प्रेक्षक ने किया मतगणना कार्य का निरीक्षण
——–
पंचायत आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 (उत्तरार्द्ध) के अंतर्गत जिले के विकासखंड स्तरीय मतगणना केंद्रों में सरपंच पद के लिए मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। विकासखंड सीधी की मतगणना शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में, रामपुर नैकिन की शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रामपुर नैकिन में, सिहावल की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरी में तथा कुसमी की कार्यालय तहसीलदार कुसमी में सम्पन्न हुई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी Saket Malviya, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अरुण कुमार तोमर आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) के निर्देशन में मतगणना का कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। प्रेक्षक द्वारा मतगणना कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। संबंधित मतगणना केंद्रों में उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार के नेतृत्व में मतगणना का कार्य किया गया। मतगणना के पश्चात विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये गये।
पंच पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 11 जनवरी 2023 को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।