मध्यप्रदेश
आगजनी से गौशाला मे बधे कई पालतू पशुओं हुए जख्मी,गौशालाजलकर हुआ खाक।

आगजनी से गौशाला मे बधे कई पालतू पशुओं हुए जख्मी,गौशालाजलकर हुआ खाक।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रूदा के भदौरा में देर रात्रि आगजनी की घटना से पूरा गांव दहल गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रूदा के भदौरा में महादेव सिहं के गौशाला में देर रात्रि अचानक आग लग गई और गौशाला के अंदर बधे पालतू मवेशी भैस पड़वा बैल आग की लपटो से झुलसने लगे थे जिससे गाव मे हाहाकार मच गया था।
किसी तरह से कुछ मवेशी झुलसते हुये बाहर निकल गए लेकिन कई मवेशी जल गए हैं। किसान का काफी क्षति हुआ है आगजनी की घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है,जैसे ही जानकारी कुसमी पुलिश को हुयी कुसमी पुलिश टीम रवाना हो चुकी है।