कैलाश सरोवर धाम शंकरपुर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का चल रहा आयोजन,श्रोता ले रहे कथा का आनंद।

कैलाश सरोवर धाम शंकरपुर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का चल रहा आयोजन,श्रोता ले रहे कथा का आनंद।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत शंकरपुर मे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। जहां
परम् पूज्य श्री श्री 1008 श्री झूलादास महाराज के गद्दी अधिष्ठता श्री श्री 1008 श्रीअखिलेशाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में कैलाश सरोवर धाम शंकरपुर में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन चल रहा है।
वताया झा रहा है कि यह अमृतमयी कथा श्री वृन्दावन धाम के कथा व्यास श्री भुवनेश्वराचार्य जी के सुमधुरवाणी से कराया जा रहा अमृतमयी कथा का रसपान 15 जनवरी 2023 तक चले एवं विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा।जनमानस कथा का आनंद लेने पहुंच रहे है,वही आयोजक सुरेन्द्र शुक्ला,प्रदीप शुक्ला एवं समस्त शुक्ला व गर्ग परिवार के द्वारा तमाम व्यवस्थायें की जा रही है।