Singrauli : एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा ठंड से बचाव हेतु वृद्धजनों को किया गया कंबल वितरण

पोल खोल सिंगरौली
एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक -09.01.2023 को सिंगरौली जिले मे बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्राम-ढोटी मे लगभग-200 ग्रामीण जरूरतमंद ,बुजुर्गजनो को मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू वैश्य के कर कमलों द्वारा कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक(सिंगरौली) श्री रामलल्लू वैश्य व वार्ड पार्षद श्री अनिल वैश्य द्वारा एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की प्रसंशा करते हुये कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा समय समय पर परियोजना के आस-पास के जनकल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते रहते है, जिसमें कंबल का वितरण एक सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर एनटीपीसी-विंध्याचल मानव संसाधन सीएसआर श्री कैलाश प्रसाद तिवारी, अमित पटेल के साथ-साथ पार्षद वार्ड 38 ढोटी श्री अनिल वैश्य, पार्षद वार्ड 35 श्री रवींद्र सिंह पटेल एवं भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहे।