खैरी मे पंचायत कर्मचारियो ने पानी का टैंकर रख दिया गहन उपसरपंच ने दी जानकारी।

खैरी मे पंचायत कर्मचारियो ने पानी का टैंकर रख दिया गहन उपसरपंच ने दी जानकारी।
प्रवीण शुक्ला
जिले के जनपद पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी उपसरपंच ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुये जानकारी दी कि खैरी के पूर्व सचिव राजकुमार गुप्ता ने अपने खास ठेकेदार को 1,50 लाख रुपये में टैकंर गहन के रूप मे रख दिया है और ठेकेदार टैंकंर लेकर अपना निजी कार्य अन्य स्थानो पर कर रहा है।जबकि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर दिया गया था ताकि ग्रामीणों को पानी की सुविधा मिल सके लेकिन सचिव के द्वारा टैंकर गिरवी स्वरूप ठेकेदार को दे देना या बेच देना दुर्भाग्य पूर्ण है।वही ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेश यादव के द्वारा मीडिया को दी जानकारी देकर बताया कि 2 साल हो गए हैं टैंकर का पता नहीं है जबकि ग्राम पंचायत में यदि किसी को कोई कार्य करना है शादी विवाह करना है तो टैंकर की आवश्यकता प्रमुख रूप से समझी जाती है लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसलिए शासन प्रशासन का उपसरपंच ने मामले पृ ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कर सचिव के ऊपर कार्यवाही की मांग की है एवं टैंकर अपने पंचायत में जल्द उपलब्ध कराने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन.द्विवेदी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है