शासकीय माध्यमिक शाला कुदरिया में बाउंड्री वॉल का चला रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य,जीआरएस मनमानी मे उतारू।

शासकीय माध्यमिक शाला कुदरिया में बाउंड्री वॉल का चला रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य,जीआरएस मनमानी मे उतारू।
प्रवीण शुक्ला
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पिपराही में जिम्मेदार पंचायत कर्मचारियों की मनमानी सामने आयी है। पिपराही के शासकीय माध्यमिक शाला कुदरिया मे इन दिनो बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर मौजूद लेबर मिस्त्री के द्वारा बताया गया कि रोजगार सहायक कम मात्रा में सीमेंन्ट मिलाकर जुड़ाई करने के लिए बोले है एवं टूटी फूटी ईट से जुड़ाई का कार्य चल रहा है।मामले पर मीडिया के द्वारा जब संबंधित मजदूरों से बात की गई तब उन्होंने बताया कि जिस तरह से रोजगार सहायक कम मात्रा में सीमेंट मिलाकर निर्माण कार्य करने के लिए बोले उसी तरह से निर्माण कार्य हो रहा है। यदि जिम्मेदारो द्वा इसी तरह से अनदेखी की जायेगी तो जल्द ही बाउंड्री वाल टूट सकती है वही स्थल पर काम करने वालों का मस्टर रूल नही मिला एवं निर्माण कार्य कितनी लागत से चल रहा है इसका कोई सूचना का बोर्ड नहीं लगाया गया है जबकि शासन के नियम मे हैं कि स्थल पर कितने लेवर कार्य कर रहे हैं और क्या काम हो रहा है वोर्ड लगाकर पारदर्शिता रखी जाए लेकिन पिपराही रोजगार सहायक मनमानी तरह से निर्माण कार्य करा रहे हैं इसी तरह अन्य निर्माण कार्यों पर भी यदि गंभीरता से ध्यान दिया जाए तो कई निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन बनाए गए हैं एवं सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।वही लोगो ने बताया कि मनरेगा मे बिना काम करने वाले लोगों के नाम से मजदूरी का भुगतान किये है ऐसे कई मामले का खुलासा हो सकता है इसलिए जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गुणवत्ता में सुधार करवाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है।