शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान की बदलेगी तस्वीर,विधायक ने दिए निर्देश।

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान की बदलेगी तस्वीर,विधायक ने दिए निर्देश।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के स्टेडियम मैदान मे पहुंचकर धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने मैदान के पास पुराना जर्जर स्टेडियम को हटाकर प्ले ग्राउंड की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं ।हलाकि मैदान मे नया स्टेडियम विधायक के द्वारा दिया जा चुका है।इसलिये जर्जर भवन को गिराकर वहा मैदान का मरम्मतीकरण करने के निर्देश विधायक ने अधिकारियों को दिये है,बतादे मैदान मे मरम्मतीकरण में का कार्य शुरू भी किया जा चुका है ,क्योकि विधायक क्रिकेट क्लब कुसमी मे शुरू होंने बाला है इसके लिए विधायक ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए अतिशीघ्र मैदान का मरम्मत करवाने के लिये खण्ड अधिकारियो अधिकारियो को निर्देश दिये है।