सोन नदी जोगदह 14 जनवरी मेला पर प्रतिबंधित आदेश जारी।

सोन नदी जोगदह 14 जनवरी मेला पर प्रतिबंधित आदेश जारी।
सीधी: 14 जनवरी मकर संक्रांति के मेले लगाने पर अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण सीधी द्वारा आदेश जारी किया गया है।
आपको बताते चलें सोन नदी जोगदह सिहावल एवं रामपुर नैकिन भंवरसेन की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मेला ना लगाने का आदेश जारी किया गया है। क्रिटिकल वाइल्डलाइफ हैबीटेट टेढ़ीदह (भंवरसेन) एवं जोगदह की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उपरोक्त विषयांतर्गत मकर संक्रांति के अवसर पर सोननदी के विभिन्न घाटो मे मेले आयोजित किए जाते हैं, जिनमे सीधी जिला अंतर्गत टेढ़ीदह (भंवरसेन) एवं जोगदह क्रिटिकल वाइल्डलाइफ हैबीटैट है, जहां पर प्रचुर मात्रा में जलीय जीव है। अतः इन घाटो में जलीय जीव एवं लोकजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जोगदह मे इस वर्ष किसी प्रकार के मेले का आयोजन न किया जाय एवं टेढ़ीदह (भंवरसेन) पर सुरक्षा की स्पेशल डियूटी लगाने के बाद ही मेले का आयोजन किया जाय तथा मेले मे आने वाले लोकजन को
भी नदी से दूर रखना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
अधीक्षक : सोन घड़ियाल वन्यप्राणी अभ्यारण्य, जिला सीधी (म0प्र0)
प्रतिलिपि :-
1. मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, संजय टाईगर रिजर्व सीधी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संप्रेषित
2. कलेक्टर जिला सीधी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संप्रेषित 3. पुलिस अधीक्षक, जिला सीधी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संप्रेषित 4. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संप्रेषित । 5. परिक्षेत्राधिकारी सोन घड़ियाल अभयारण्य सीधी / रामपुरनैकिन / चितरंगी की सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अगेषित सोन घड़ियाल वन्यप्राणी अभ्यारण्य, अ जिला सीधी (म०प्र०)