गोतरा मेला स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कुसमी थाना प्रभारी राम सिंह पटेल,हर गतिविधि से हुये अवगत।

गोतरा मेला स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कुसमी थाना प्रभारी राम सिंह पटेल,हर गतिविधि से हुये अवगत।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोतरा गांव के अस्टभूजी देवी मंदिर के पास गोपद नदी के किनारे 14जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष पर मेले का आयोजन होता रहा है लेकिन बीते 2 वर्षों से कोरोना का प्रभाव होने के कारण मेला नहीं लग पाया था
वही इस वर्ष 14जनवरी मकर संक्रांति का मेला लगना है, जिसकी तैयारी चल रही है ।
वही मेले का निरीक्षण पहुंचे कुसमी थाना प्रभारी राम सिहं पटेल के द्वारा व्यापारियों और मेले स्थल पर मौजूद लोगों से हर गतिविधि से अवगत हुये एवं वहां उपस्थित सैकडो लोगो को नशा न करने और हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने की समझाइश दिए।
इस दौरान बाजार के व्यवस्थापक अष्टभुजी देवी मंदिर समिति गोतरा अध्यक्ष दुलाम नाथ गोस्वामी सचिव दिनेश प्रसाद शुक्ला कोषाध्यक्ष राम सुशील शुक्ला और मेले के व्यापारी और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।