Satna : कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

पोल खोल सतना
अनुराग वर्मा शुक्रवार को पंचायत क्षेत्रों में चल रहे विकास और निर्माण कार्यों के निरीक्षण पर निकले। कलेक्टर श्री वर्मा ने मैहर जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये जल जीवन मिशन, आगंनवाड़ी, स्कूल, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम पंचायत बरा के गांव बिहरा खुर्द में जल जीवन मिशन अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी निरीक्षण किया।
उन्होने टंकी का निर्माण कर रहे ठेकेदार को जरूरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर गुणवत्ता युक्त टंकी निर्माण कर समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जोबा के बरकुला ग्राम मे तालाब कार्य का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बरा के हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया और विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों के पठन-पाठन की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने बरा के प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों की वेतन काटने के निर्देश दिये।