शिव शक्ति मानस समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मानस प्रवचन…

शिव शक्ति मानस समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मानस प्रवचन…
सीधी सिंहावल। सीधी जिले के सिहावल मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढौली में तीन दिवसीय मानस प्रवचन का भव्य आयोजन शुरू होने जा रहा है। जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी एव ग्रामवासियों से आग्रह है कि ग्राम पंचायत मेढौली के स्थिति पंचायत भवन में पहुंचकर मानस प्रवचन का रसपान करे ।
पंडित राजेंद्र मिश्र महराज
चित्रकूट उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पंडित गोविंद शास्त्री महाराज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मुखारविंद से मनोहित प्रवचन की शुरुआत होने जा रही है।
मानस प्रवचन का समय सारणीय इस प्रकार
दिनांक 19/01/2023 से 21/01/2023 जनवरी तक समय दोपहर 1 बजें से शाम 6 बजे तक आयोजित होने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
आयोजक शिव शक्ति मानस समिति मेढौली (बघोर) सिंहावल।
संरक्षक
पुष्पराज मिश्रा सरपंच मेंढौली