Singrauli : दूधिचुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट कप सीजन -01 प्रतियोगिता हुआ उद्घाटन |

पोल खोल सिंगरौली
(मनीष तिवारी)
जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है खेल भी शिक्षा का एक अंग है जिसको लेकर दूधिचुआ के स्थानीय लोगो द्वारा दूधिचुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से क्रिकेट खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं |
जिसको लेकर 16 जनवरी दिन सोमवार से आज वार्ड क्रमांक 19 सेक्टर बी दूधिचुआ स्थित डीएवी मैदान में दूधिचुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस द्वारा फीता काट का उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया गया एवं
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उक्त अवसर पर कमलेश वर्मा 19 नंबर वार्ड के पार्षद आशीष वैश्य वार्ड 21 के भरत सिंह गहरवार महामंत्री भाजयुमो इरफान खान विनय वैश्य हरिंदर सिंह आयोजन समिति सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे |