Singrauli : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सिंगरौली की बैठक हुई संपन्न।

पोल खोल सिंगरौली
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सिंगरौली की आवश्यक बैठक कुशाभाऊ ठाकरे समिति भवन बैढ़न में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास शाह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रमापति जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोर्चा के प्रभारी सुंदरलाल शाह, सिंगरौली विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश शाह, नगर पालिक निगम सिंगरौली के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमलेश बैस ने की।
जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक की औपचारिक शुभारंभ भारत माता एवं भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार जनहित काम करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है हमारी सरकार ने एवं हमारे नेताओं ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के साथ आरक्षण बहाल कर सामाजिक न्याय करने का काम किया है।
मोर्चा के शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी सर्वाधिक होने के कारण मोर्चा को जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहा हूं। मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए हर बूथ को मजबूत कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें हमारे जनप्रतिनिधि लगातार विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। उनके कामों को भी जनता के बीच में ले जाएं। आने वाले समय में हर बूथ पर कमल खिले इस दिशा में मजबूती के साथ प्रयास करें।
बैठक को संबोधित करते हुए सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने कहा आप सभी कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हमें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। हम लगातार आप सब की समस्याएं क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना, हर घर में स्वच्छ जल मिले, मेडिकल कॉलेज, माइनिंग कॉलेज कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित होना उसी का परिणाम है। सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के चारों और सड़कों का जाल बिछाकर विकास के नए-नए मार्ग खोलकर हमारी सरकार ने शहर एवं गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास शाह पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमापति जायसवाल सिंगरौली विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश शाह, मोर्चा के जिला प्रभारी सुंदरलाल शाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सियाराम जयसवाल एवं आभार प्रकट जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बैस ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री रमाकांत यादव के सुपुत्र के निधन एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हरिवंश अग्रवाल जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद प्रतिनिधि बाबू नन्दन बंसल जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रामकैलाश साहू, दिनेश शर्मा, अंजनी जायसवाल, गिरिजा प्रसाद बैस, मानप्रसाद पाल, जिला मंत्री मुन्दलेश यादव, श्रीमती ज्योति चौरसिया, श्रीमती कविता शाह, रजनी सोनी, भागवत जायसवाल, अजय शाह, उमेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद नापित, मीडिया प्रभारी अंकुर सोनी, सह मीडिया प्रभारी अरविंद बैस, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप वर्मा, विधानसभा क्षेत्र चितरंगी सोशल मीडिया प्रभारी राजेश्वर प्रसाद पाल, मंडल अध्यक्षों में बगदरा फूल सिंह बैस, चितरंगी गुलाब जायसवाल, गोरबी उमेश गुर्जर, सिंगरौली सुभाष यादव, विंध्यनगर राजेंद्र साहू, बैढ़न शेषमणि बैस, तियरा राधेश्याम शाह, खुटार प्रदीप शाह, बरगवां प्रयागलाल बैस, जियावन चंद्रदत्त वर्मा सरई रामधनी यादव, लंघाडोल विजय शर्मा, निवास दिलीप जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया जिला संयोजक भगवान दास बैस, सहसंयोजक रामलल्लू जायसवाल, दिल मोहन वर्मा अभिमन्यु पाल, रवि सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य गण एवं मंडल महामंत्री सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।