रेत की चोरी करते ट्रैक्टर पकड़ाया पोडी चौकी पुलिस ने की कार्यवाही।

रेत की चोरी करते ट्रैक्टर पकड़ाया पोडी चौकी पुलिस ने की कार्यवाही।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले एसडीओपी कुसमी रोशनी सिहं ठाकुर थाना प्रभारी कुसमी राम सिंह पटेल के कुशल मार्गदर्शन पर पोडी चौकी प्रभारी इंद्रबली सिंह ने अवैध रेत की चोरी करने के मामले पर ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर दी है ।कुसमी थाना से मिली जानकारी अनुसार पोडी चौकी अंतर्गत सुंदर नदी के अंदर घाट से ट्रैक्टर क्रमांक 18AB 14072 जिसका चालाक पुष्पराज कुशवाहा नदी से रेत की चोरी कर रहा था जिसे पुलिश ने रेत लदे सहित टेक्टर जप्त कर 379 414 आईपीसी एवं 21/4 खान खनिज अधिनियम के तहत चोरी का मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।मामले मे अवनीश चौधरी आरक्षक लाल कुमार की चालाकी से टेक्टर पकडाया है।जिनका कार्य सराहनीय रहा है।