खेलेगा मध्य प्रदेश खिलेगा कमल अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित…

खेलेगा मध्य प्रदेश खिलेगा कमल अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ आयोजित…
सीधी बहरी। आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के तत्वाधान में आयोजित खेलेगा मध्यप्रदेश खिलेगा कमल अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का युवा चैलेंज कप आज दिनांक 17/01/2023 को पहला मैच पड़रिया और पहाड़ी के बीच खेला गया जिसमें पड़रिया की टीम ने अपनी जीत हासिल की।
दूसरा मैच घोघरा और कोदौरा के के बीच हुआ जिसमें कोदौरा की टीम ने अपनी जीत हासिल की।
तीसरा मैच चदवाही और छीरहा के बीच खेला गया जिसमें चंदवाजी की टीम ने अपना परचम लहराया।
पूरे का कार्यक्रम के संरक्षक रहे पूर्व विधायक विश्वमित्र पाठक, मुख्य अतिथि के रूप में रमेश तिवारी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तहसील बहरी, संयोजक पुनीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, पत्रकार संतोष पाठक, संतोष साहू, विवेक गुप्ता, विधानसभा प्रभारी विनय द्विवेदी, भाजयुमो सिहावल 78 जिला सीधी। में आज इन सबकी उपस्थिति मे यह कार्यक्रम संपन्न को संपन्न होने की गति दी गई।