Satna : खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल 18 जनवरी को सतना पहुचेंगी

पोल खोल सतना
मध्यप्रदेश में यूथ गेम्स’’ का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगौन में किया जा रहा है। जिसमें 27 विधाओं के खेल खेले जायेंगे।
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल (रिले टॉर्च) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के शौर्य स्मारक से 7 जनवरी को रवाना किया गया है। यह मशाल विभिन्न जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार-प्रसार करते हुये 18 जनवरी को सतना पहुंचेगी और अगले जिले के लिये प्रस्थान करेगी।
उन्होने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल दोपहर 2 बजे दादा सुखेंद्र स्टेडियम जवाहर नगर सतना में प्रवेश करेगी। मशाल की आगवानी जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासकीय अधिकारी सहित शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस संगठन, नेहरु युवा केंद्र, म.प्र. ओलंपिक संघ, राज्य/जिला खेल संघ एवं वरिष्ठ खिलाड़ी करेंगे। खेलो इंडिया मशाल का स्टेडियम परिसर से राजेंद्र नगर होते हुये सिविल लाईन चौपाटी तक स्वागत किया जायेगा। इसके उपरांत यह मशाल रीवा जिले के लिये रवाना होगी।