नोडल अधिकारी की उपस्थिति मे पोंडी मे हुआ आनंद उत्सव का आयोजन।

नोडल अधिकारी की उपस्थिति मे पोंडी मे हुआ आनंद उत्सव का आयोजन।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोड़ी में 5 पंचायत के लोग एकत्रित हुये जहा आनंद उत्सव का आयोजन नोडल अधिकारी अशोक सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।बताते चलें कि जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरिकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये प्रतिवर्ष दिनांक 14 से 28 जनवरी के मध्य ‘’आनंद उत्सव’’ मनाया जाता है।आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है । आनंद उत्सव, नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जाते है । आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेअर रेस, पिठ्ठू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि एवं स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम किये जाते है । इसी तरह है ग्राम पंचायत पोड़ी के आनंद उत्सव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोटा पिपराही पोडी अमगांव बस्तुआ के लोग एकत्रित थे जहां उपयंत्री अशोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है