FEATUREDमध्यप्रदेश
Satna : 18 से 24 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह

पोल खोल सतना
लिंग आधारित चयनात्मक उन्मूलन को रोकने और बालिकाओं के अस्तित्व को सुरक्षित रखने, बालिकाओं के बेहतर परिणामों को सक्षम करने के उद्देश्य को लेकर वर्ष 2015 से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की गई है। बालिकाओं के महत्व पर जोर देने के लिए हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन भी किया जाता है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 18 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पुलिस परेड ग्राउंड सतना में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की शपथ ली और संकल्प हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर कर संकल्प भी दोहराया।