पोष्ट आफिस की पोष्ट पाकर मोबाइल से ठगी का शिकार हुई आदिवासी महिला

पोष्ट आफिस की पोष्ट पाकर मोबाइल से ठगी का शिकार हुई आदिवासी महिला
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदौरा के धुआडोल निवासी बिट्टी अगरिया पति भगवान दास अगरिया के पास पोस्ट ऑफिस से एक लिफाफा डाक पहुचा जिसे उसने रिसीव किया और उसको पाते ही आदिवासी महिला ने कार प्राइस मिलने के लालच मे पडकर बताया कि मै उस डाक के प्रभाव में आकर गांव के लोगों से ₹5000 कर्ज लेकर संदिग्ध मोबाइल नंबर मे हजारों रुपए सेंड कर दिया फिर उसने आसपास के लोगो को अपना पोस्ट आये कागजको दिखाया जिसमे यस एम एल पी भी टी श्रद्धा बिल्डिंग 12 बटे 17 बी ब्लॉक एमजी मार्ग रोड पोस्ट कल्याणी 14 बटे 235 नदिया डब्ल्यू बटे बी प्रेषक ने डाक विभाग से यह लिफाफा भेजा था और अभी ₹10000 की और मांग की जा रही है इतना ही नहीं उसके पास बार-बार मोबाइल नंबर 8961 3099 72 से फोन कर पैसा मांगा जा रही है। इसी तरह का मामला भदौरा गुरुकुल विद्यालय के संचालक अजीत सिहं ने मीडिया को बताया कि उनके साथ ही इसी तरह का पोस्ट आया था लेकिन वह उस चालाकी व्यक्ति के झांसे में नही पडे ,लेकिन आसपास के लोगों से उन्होंने अपील की कि यदि किसी के पास इस तरह से पोस्ट पोस्ट ऑफिस से आते हैं जिसमे इनाम फसने का झासा दिया जाता है या फिर फर्जी कॉल आता है उनके झांसे में बिल्कुल नहीं आना है।