आदमखोर जानवरो के आतंक से हो रही जनहानि व विस्पापन सहित 17 सूत्रीय मुद्दा लेकर कांग्रेस ने किया वन कार्यालय का घेराव,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

आदमखोर जानवरो के आतंक से हो रही जनहानि व विस्पापन सहित 17 सूत्रीय मुद्दा लेकर कांग्रेस ने किया वन कार्यालय का घेराव,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
प्रवीण शुक्ला अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के वन परीक्षेत्र पोड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के नेतृत्व में पोड़ी वन कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया था,जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह सहित हंसलाल यादव कुसमी,प्रदीप दीक्षित मझौली, संतोष तिवारी मड़वास तीनो जगह के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित उनके क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ,जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सिहं,जनपद कुसमी उपाध्यक्ष भूपाल सिहं,आनंद सिंह सेर वीरेंद्र मिश्रा सहित सैकडो कार्यकर्ता घेराव व धरना मे शामिल थे।
जहां कांग्रेसियो ने संजय टाइगर रिजर्व के आदमखोर जानवरों के द्वारा आए दिन हो रहे जनहानि एवं पशु हानि एवं विस्थापन मुद्दे सहित 17 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम कुसमी को सौंपा गया है जिसमें अतिशीघ्र खंड स्तर की सभी मांग पूरी हो एवं जो मांगे कलेक्टर या फिर टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ जनो से पूरी होनी है उनका ज्ञापन वहां तक भेज कर पूरी करवाने की बात अधिकारियो से कही गई है।
ज्ञापन लेने के दौरान कुसमी के उपखंड अधिकारी आर.के सिन्हा तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार कुसमी के थाना प्रभारी राम सिंह पटेल,चौकी प्रभारी पोडी अपने पूरे दलबल पुलिश फोर्स के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने मे जिम्मेदारी निभाई है।