23 जनवरी से शुरू होगा अनिल कप सीजन 07,प्रदेश स्तर की 16 टीमें होंगीं सामिल,15 दिनों तक चलेगा नॉकआउट टूर्नामेंट।

23 जनवरी से शुरू होगा अनिल कप सीजन 07,प्रदेश स्तर की 16 टीमें होंगीं सामिल,15 दिनों तक चलेगा नॉकआउट टूर्नामेंट।
संजय सिंह मझौली सीधी
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शहीद अनिल सिंह क्रिकेट कप का आयोजन 23 जनवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चलेगा जिसमे जिले व सम्भाग से लेकर प्रदेश स्तर की 16 टीमें भाग लेंगी।
आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुशार हर मैच के मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को 11 सौ रूपये नगद व मैन ऑफ द सिरीज को 11 हजार रूपये से सम्मानित किया जायेगा वहीं विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 55 हजार रूपये व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 35 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा टूर्नामेंट नॉकआउट पद्धति से खेला जाएगा।
इन टीमो के बीच होगा मुकाबला
“पुल ए” में बैढ़न VS कोरिया,बी एल सी सी धनपुरी VS अमिलिया,देवतलब VS एन सी ए शहडोल,मऊगंज VS ब्यौहारी,
“पुल बी” सीधी VS जनकपुर,मझौली VS अमझोर,नौरोजावाद VS वज्र इलेवन जयसिंह नगर,रीवा VS बी पी एस इलहवाद।