मानस प्रवचन समापन पर बोलें महराज, खड़ा कबीरा चौराहे पर लिए लुआठी हाथ, जो घर आपन फुके वो चले हमारे साथ…

मानस प्रवचन समापन पर बोलें महराज, खड़ा कबीरा चौराहे पर लिए लुआठी हाथ, जो घर आपन फुके वो चले हमारे साथ…
सीधी सिंहावल। सिंहावल मुख्यालय के ग्राम पंचायत मेढौली बघोर, में चल रहें तीन दिवसीय मानस प्रवचन रामकथा में आज काफी लोगों की उमड़ी भीड़ और रामकथा के समापन तक डटे रहें लोग, और भरपूर रामकथा का लोगों के द्वारा रसपान किया गया।
आयोजक समित को ग्राम वासियों ने का धन्यवाद
सीधी के सिहावल ग्राम पंचायत मेढौली (बघोर) में स्थित ग्राम पंचायत भवन के समीप तीन दिवसीय राम चरित्र मानस प्रवचन का आयोजन समिति के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें आसपास के सभी माता एवं बहनों सहित बुजुर्ग व्यक्तियों ने रसपान किया।
आज 21 जनवरी 2023 को समापन समापन कार्यक्रम था। जिसमें क्षेत्र की जनता ओं के साथ बुजुर्ग महिला पुरुष एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए राम रस प्रवचन का रसपान किया गया।
साथ ही क्षेत्रीय संगीतमय प्रेमियों के द्वारा छोटा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजक समिति से आग्रह किया गया कि हर वर्ष इसी प्रकार का रसमय कार्यक्रम राम पर चर्चा होनी चाहिए।
आज के समापन कार्यक्रम इन्होंने दी अपनी सहभागिता
ग्राम पंचायत मेढौली में चल रहे कार्यक्रम में अहम भूमिका मेढौली सरपंच पुष्पराज मिश्र की रही साथ ही दल बहादुर सिंह चंदेल पूर्व उपाध्यक्ष सिहावल, अशोक सिंह चंदेल शिक्षक, समाजसेवी आशीष मिश्र, जनपद सदस्य बघोर इकबाल अंसारी, सिहावल स्वास्थ्य विभाग संजय पटेल, स्त्री विशेषज्ञ सर्जन रिकेश शर्मा, सहित मेडिकल स्टाफ एवं शिक्षा विभाग सहित राजस्व के अधिकारी कर्मचारी राम रस का सेवन किए।
सरपंच पुष्पराज मिश्र ने सबसे किए आभार व्यक्त
मीडिया से चर्चा के दौरान सरपंच पुष्पराज मिश्र ग्राम पंचायत मेढौली ने कहा धार्मिक कार्य हमेशा होते रहना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी इतिहास को समझ सके। सभी लोग सहयोग करें ताकि इस प्रकार का कार्यक्रम हमेशा से हमारे क्षेत्र में होता रहे यही आशा और उम्मीद के साथ सभी को कार्यक्रम सफल बनाने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद।