मध्यप्रदेश
संजय टाइगर रिजर्व के कुसमी गांव के नुकीले तार में फंसा जंगली भालू देखने के लिए उमड रही लोगों की भीड़।

संजय टाइगर रिजर्व के कुसमी गांव के नुकीले तार में फंसा जंगली भालू देखने के लिए उमड रही लोगों की भीड़।
सीधी अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कुसमी गांव में जंगली भालू जो देर रात्रि गांव में फसल खाने की लालच में गांव की तरफ घुस रहा था अचानक नुकीले तार की बाडी में भालू फस गया भालू के द्वारा काफी मशक्कत किया गया लेकिन नुकेले तार में उसके बाल फंस जाने से वह बाहर नहीं निकल सका जैसे-जैसे सुबह हुई लोगों ने भालू को फसते तार में देखा एक दूसरे को सूचना मिलती गई और लोग काफी संख्या में वहां एकत्रित हो गए हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दी गई है अभी मौके पर वन विभाग सक्षम अधिकारी नहीं पहुंच पाए है लेकिन सूचना पाकर जल्द पहुचने का आस्वसन दिये है।