खाद.बीज के लिए साहूकार से उधार नहीं लेना पड़ता शिवबहोर।

खाद.बीज के लिए साहूकार से उधार नहीं लेना पड़ता शिवबहोर।
सीधी 22 जनवरी 2023
सीधी जिले के निवासी किसान श्री शिवबहोर कोल ने बताया कि वे छोटे किसान है। इन दोनों योजनाओं के माध्यम से वषर् में दस हजार रूपए मिलने से उनकी बहुत मदद हो रही है। वे बताते हैं कि इस राशि का उपयोग वे खाद.बीज खरीदने के लिए करते हैं। पहले उन्हें खेती के काम के लिए साहूकार या महाजन से ब्याज पर रूपए लेना पड़ता था। किसान श्री शिवबहोर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी को किसानों की बहुत चिंता है और वह किसानों की आथिर्क उन्नति के लिए हमेशा काम करते हैं। उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को बहुत मदद मिल रही है।
श्री शिवबहोर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्हें वषर् में तीन किश्तों में दो.दो हजार रुपये कुल छह हजार रुपये की राशि प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भी किसानों की चिंता करते हुए कुल चार हजार रुपये की राशि दो समान किश्तों में प्रदान की जा रही है। इस प्रकार सालभर में दस हजार रू की राशि उन्हें प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि शासन की अन्य जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।