FEATUREDभारतमध्यप्रदेश
Satna : गौरव दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृखंला का प्लाग रन से हुआ शुभारंभ

पोल खोल सतना
सतना गौरव दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृखंला का शुभारंभ रविवार से हो चुका है। महापौर योगेश ताम्रकार, अध्यक्ष नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही ने नगर निगम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर प्लाग रन को रवाना किया और स्वच्छता के संदेश के साथ आयोजित रन में स्वयं भी शामिल हुए।