स्वच्छ भारत मिशन योजना में हो रहा लीपापोती जिम्मेदार बेखबर।

स्वच्छ भारत मिशन योजना में हो रहा लीपापोती जिम्मेदार बेखबर।
प्रवीण शुक्ला
जिले की जनपद पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ में स्वच्छ भारत मिशन योजना से नाडेप बनाया जा रहा है जो कि ग्रामीणों को सही जगह पर कचरा फेंकने का स्थान बताया जा रहा है लेकिन लोकल ईटा का प्रयोग किया जा रहा है एवं रेत का उपयोग नाले से निकालकर मिट्टी रहित रेत का प्रयोग किया जा रहा है गुणवत्ता बिहीन एवं ईटा के टुकड़े का प्रयोग किया जा रहा है सिर्फ रोड के किनारे बनाया जा रहा है गांव में नहीं बनाया जाता दिखावा करने के लिए रोड के किनारे बना दिया गया लेकिन ग्रामीणों को उससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से काम करवाया जा रहा है
जब मीडिया कर्मचारी ने सचिव राजकुमार गुप्ता से बात किए तो सचिव के द्वारा बताया लोकल ईट का उपयोग ही किया जाएगा और करते रहेंगे।