जंगल गया वृद्ध पर भालू ने किया हमला,वृद्ध गंभीर रूप से घायल।

जंगल गया वृद्ध पर भालू ने किया हमला,वृद्ध गंभीर रूप से घायल।
प्रवीण शुक्ला कुसमी सीधी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से भालू के हमले की एक घटना और निकलकर सामने आयी है, कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हरदी के वृद्ध अमरजीत सिंह पिता विश्वनाथ सिंह उम्र 62वर्ष निवासी हरदी जो जड़ी बूटी दवा खोदने के लिए घर से बाहर जंगल गया हुआ था, जहां एक भालू ने अचानक वृद्ध का सामना हो गया और भालू ने वृद्ध पर हमला कर दिया। जिससे वृद्ध अमरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जहां परिजनों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी लाया गया। जहां पर वृद्ध का इलाज किया गया है । वृद्ध व्यक्ति का गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
आपको बताते चलें कि हाल में ही यह एक और भालू के हमले से जुडी घटना संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से निकालकर आ गई है। वतादे कि रिहायशी इलाकों में भालू ओं के आतंक से लोग परेशान हैं । आए दिन जंगली जानवर हमला कर रहे हैं। लोगो मे डर का मौहौल है।लेकिन विभाग के द्वारा बचाव के किसी तरह की कोई पहल नही की जा रही है।