Satna : राज्यमंत्री पटेल ने किया दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ |

पोल खोल सतना
सतना गौरव दिवस के अवसर पर नगर में हो रहे चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इसके पहले मैहर के सुप्रसिद्ध मैहर वाद्य वृंद का वादन संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। सतना गौरव दिवस की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में बीटीआई ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन रवीन्द्र जॉनी द्वारा मिमिक्री और हास्य मनोविनोद की रचनाओं का प्रस्तुतीकरण जनसमूह को गुदगुदाया।
फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद लेखक एवं गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, संगठन सचिव डीआरआई अभय महाजन भी उपस्थित थे।