नेत्र शिविर का हुआ आयोजन,203 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन,जनपद सदस्य रहे मौजूद।

नेत्र शिविर का हुआ आयोजन,203 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन,जनपद सदस्य रहे मौजूद।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पोड़ी में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जहां पर 203 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमें 72व्यक्तियों की आंख में का ऑपरेशन होना है।
उनको पर्ची चित्रकूट जाने के लिए दे दी गई है एवं 12नग च्शमा वितरित किया है।वही72व्यक्ति जो आपरेशन के लिये चयनित है चन्हे 30 जनवरी को विशेष वाहन से निशुल्क चित्रकूट उनको ले जाया जाएगा,30 जनवरी को जिन व्यक्तियों को ले जाना है वह व्यक्ति पोड़ी ग्राम पंचायत से बस पकड़ कर अपना नेत्र बनवाने चित्रकूट जा सकते हैं।शिविर मे जनपद सदस्य रूची सिहं मौजूद थी जहां उन्होने आये मरीजो को विस्किट वितरित करते हुये उनके स्वस्थ होने का ढाडस बधाया है। कार्यक्रम मे पोडी ददरी,खैरी गिजोहर हैकी पनखोर के सरपंच सचिव जीआरएस उपस्थित थे।