FEATUREDभारतमध्यप्रदेश
Satna : गौरव दिवस में पंतगबाजी और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |

पोल खोल सतना
सतना गौरव दिवस के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में दूसरे दिन सोमवार को अमृत पार्क हवाई पट्टी सतना में रंगोली, पेंटिंग और पतंगबाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में महापौर योगेश ताम्रकार और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पहुंचकर पतंगबाजी की।
इसके उपरांत अमृत पार्क में प्रतिभागियों द्वारा सजाई गई रंगोली का महापौर और कलेक्टर ने निरीक्षण किया और रंगोली की प्रशंसा करते हुये बालिकाओं उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, निगमायुक्त राजेश शाही, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।