मध्यप्रदेश
भक्तो ने दोनो हनुमान मंदिर मे चांदी की जगह सोने की आंख स्थापित की।

भक्तो ने दोनो हनुमान मंदिर मे चांदी की जगह सोने की आंख स्थापित की
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के क्षेत्र के हनुमान भक्तों के द्वारा मंगलवार को बनवासी हनुमान मंदिर कुसमी एवं कुसमी हनुमान चौराहा मंदिर में विराजमान बजरंग बली की प्रतिमा में चांदी की आंख स्थापित की गई थी जहां पर भक्तों के द्वारा दोनों मंदिरों में पहुंचकर सोने की आंख स्थापित कराई गई है।जहां सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया गया है।
ऐसे मौके पर बजरंगबली के कई भक्त वहा उपस्थित थे वहीं मंदिरों की सुरक्षा के लिए मंदिर में कैमरे की व्यवस्था मंदिर के व्यवस्थापको के द्वारा बनाई गई है।