नगर पालिका परिषद सीधी में नेकी की दीवार का किया गया शुभारंभ एवं स्वच्छता कर्मियों का किया गया सम्मान।

नगर पालिका सीधी में मनाया गया आनंद उत्सव
नगर पालिका परिषद सीधी में नेकी की दीवार का किया गया शुभारंभ एवं स्वच्छता कर्मियों का किया गया सम्मान
शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधी के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया गया।
आनंद उत्सव में भजन कीर्तन, स्व सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाया गया, गोपालदास तालाब की साफ-सफाई करवाई गई, स्वच्छता कर्मचारियों को शॉल श्रीफल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नेकी की दीवार का शुभारंभ भी स्थानीय पुस्तकालय कुंवर अर्जुन सिंह सामुदायिक भवन में किया गया। नेकी की दीवार का उद्घाटन नगर पालिका सीधी की अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका सीधी के वार्डों के पार्षदगण सहित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।