18 घण्टे से विजली है बंद,मचा हाहाकार,नेटवर्क बंद कार्यालीन कार्य ठप्प।

18 घण्टे से विजली है बंद,मचा हाहाकार,नेटवर्क बंद कार्यालीन कार्य ठप्प।
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वे अपनी 3 सूत्रीय मांग पूरी करने की मांग कर रहे हैं।नाराज कर्मचारियों ने कई दिनो से अपनी मांगों के लिए धरना भी शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल के चलते काम बंद कर दिया है। इससे बिजली विभाग के सब स्टेशन और कार्यालयीन कार्यों में बाधा उत्पन्न हो गई है।
कुसमी मे 18घण्टे से विजली बंद है वही बीएस एन एल नेटवर्क बंद है।लोगो मे हाहाकार मचा हुआ है। वही वताया जा रहा है कि हड़ताल को बिजली कर्मचारी संघ के कई संगठनों का समर्थन मिला हुआ है।इससे और दिनो तक बिजली बंद होने के आसार समझ आ रहे है।
यह कार्य हो रहा प्रभावित
हड़ताल वैसे तो 21 जनवरी से शुरू हुई है।लेकिन आज से संविदा व नियमित कर्मचारियों ने भी इसका समर्थन कर दिया है। जिसकी वजह से बिजली विभाग में कई स्तर पर कामकाज ठप्प हो गया है। बताया जा रहा है की हड़ताल में शामिल की पंच ऑपरेटर ,मीटर रीडर,लाइन हेल्पर, सब स्टेशन आपरेटर,संविदा लाइन हेल्पर के शामिल होने से कामकाज प्रभावित हुआ है।
यह है हड़तालियों की मांग
विद्युत संविदा कर्मचारी का नियमितकरण किया जाए।
नियमित कर्मचारियों का रोका गया फिन्ज बेनीफिट दिया जाए।