3 करोड़ लागत के स्कूल भवन निर्माण कार्य में सीमेंट की जगह नीव मे राखड़ का किया जा रहा है उपयोग।

3 करोड़ लागत के स्कूल भवन निर्माण कार्य में सीमेंट की जगह नीव मे राखड़ का किया जा रहा है उपयोग।
प्रवीण शुक्ला,अमित श्रीवास्तव कुसमी
जिले के जनपद पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी मे अतिरिक्त कक्ष स्कूल भवन लागत करीब 3करोड का निर्माण का कार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी मे किया जा रहा है।जिसमज गुडवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है।
वहा पर लगे मिस्त्री विजय शंकर ने बताया की सीमेंट के जगह में राखड़ का उपयोग किया जाता है इससे बिल्डिंग बहुत मजबूत होती है एवं पहले गिट्टी डालकर उसके बाद रेत डाला जाता है फिर5 तागाड़ी राखड़ के साथ बेस डाला जाता है उसके ऊपर से सीमेंट से छपाई कराया जाएगा।साथ ही बताया कि ठेकेदार एवं इंजीनियर के कहने पर कार्य ही इस तरह कार्य किया जा रहा है। शह ग्रामीणों ने बताया कि पिआयू विभाग से बिल्डिंग बनाया जा रहा है जिसमे नीव की खुदाई कम की गई है इसमें कोई इंजीनियर यहां देखने नहीं आये है एवं मिट्टी रहित रेत में यहां काम कराया जाता है। इससे समय से पहले बिल्डिंग टूटने की संभावन हो सकती है।