सीधी कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर जिले वासियों को दी शुभकामनाएं

सीधी कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर जिले वासियों को दी शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर Saket Malviya द्वारा जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस पर नागरिकों से प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी परम्परा को निभाते हुए जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया गया है।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। सभी लोगों को सहजता से योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसके लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।