मध्यप्रदेश

अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने किया ध्वजारोहण ली सलामी…

अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने किया ध्वजारोहण ली सलामी…

सीधी सिंहावल। सीधी जिले के सिहावल जनपद परिसर में जनपद अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने किया ध्वजारोहण और ली सलामी।

तहसील परिसर: में सिहावल तहसील दार माइकल तिर्की ने किया ध्वजारोहण तो महिला बाल विकास में परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेयी ने फहराया तिरंगा एवं जनपद परिसर के आसपास के सभी कार्यालयों में आज हराया गया तिरंगा और मनाया गया गणतंत्र दिवस।

उसके बाद सामूहिक कार्यक्रम मिनी स्टेडियम में हुआ संपन्न
जनपद अध्यक्ष राजकुमारी सिंह के द्वारा स्टेडियम में बनी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर स्टेडियम में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को सुशोभित तरीके से प्रारंभ किया गया। जिसमें सिहावल जनपद क्षेत्र की दर्जनभर विद्यालय कार्यक्रम में हुए सम्मिलित और अपनी अपनी प्रतियोगिताओ की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें सम्मिलित हुई विद्यालय में से सिहावल उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल सीएम राइस, कन्या हाई स्कूल, कन्या प्राथमिक शाला, सरस्वती ज्ञान मंदिर सबैचा, सरस्वती ज्ञान मंदिर गेरुआ, एवं गाडवैली मेढौली बघोर की विद्यालय रही सम्मिलित। वही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ हीं ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह के द्वारा सम्मिलित विद्यालय के प्रदर्शित कार्यक्रम वालीं टीमों को एक एक हजार रुपए नकद का भी पुरस्कार दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में शामिल रहें

जिला उपाध्यक्ष श्री मान सिंह, जनपद अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलकंठ मरकाम, सिहावल तहसीलदार माइकल तिर्की, नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह, सिंहावल बीएमओ डाक्टर संजय पटेल, डाक्टर रिकेश शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसूया बाजपेयी, सिहावल सरपंच सहित सम्मिलित विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षक आम जनमानस मौजूद रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button