FEATUREDभारतमध्यप्रदेश

singrauli गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न जगहों पर शान से लहराया तिरंगा

 

पोलखोल सिंगरौली

जगह जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों हुए पुरस्कृत

सिंगरौली जिले में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत एनटीपीसी, एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिले के औद्योगिक इकाइयों, विद्यालयों, बैंक, ट्रेड यूनियन कार्यालय समेत सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में भी शान के साथ तिरंगा लहराया गया।

 

जिला मुख्यालय में हुआ आयोजन

जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने जहां परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तो वहीं जिला कलेक्टर अरुण परमार ने ध्वजारोहण किया। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये सर्वप्रथम कलेक्टर श्री परमार ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। ततपश्चात मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। तथा शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। उक्त समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई शासकीय योजनाओं पर केंद्रित झांकिया भी आकर्षक का केंद्र रहा। यहां कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधिकारियों समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।

एनसीएल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी भोला सिंह ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एनसीएल के केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल सीएमडी भोला सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में सीएमडी एनसीएल ने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व राष्ट्र निर्माण में कंपनी की भूमिका का उल्लेख किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, सिंगरौली परिक्षेत्र के समग्र उत्थान, स्वच्छ ऊर्जा तथा व्यावसायिक विविधिकरण जैसे अनेक क्षेत्रों में कंपनी की उपलब्धियों व भविष्य की कार्य योजनाओं को विस्तार से रखा। कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के सभी निदेशक, ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, विद्यालयीन बच्चे, शिक्षक गण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय एवं महाविद्यालय में फहराया गया तिरंगा

मायाराम महाविद्यालय मढौली में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने ध्वजारोहण कर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन के तमाम लोग मौजूद रहे। श्री साईं सैलमंगलम महाविद्यालय में निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। वहीं आदर्श गंगा विद्यालय में प्राचार्य आर बी सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां वार्ड पार्षद शेखर सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा क्राइस्ट ज्योति स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, डीएवी स्कूल, सेपियंट इंटरनेशनल अकैडमी, हेरिटेज स्कूल समेत क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में सुबह शिक्षक और छात्रों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

थाने एवं चौकियों में हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा मोरवा थाने में एसडीओपी राजीव पाठक ने ध्वजारोहण किया। वही गोरबी चौकी में उपनिरीक्षक शीतला यादव ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। बरगवां थाने में निरीक्षक आर पी सिंह ने तो वहीं माड़ा थाने में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अनुविभाग के अंतर्गत कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में सराहनीय योगदान हेतु नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक एवं एसडीओपी राजीव पाठक, अंधी हत्याओं का सफलतापूर्वक खुलासा करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु निरीक्षक यू पी सिंह, आरपी सिंह, कपूर त्रिपाठी, डी एन राज, रावेन्द्र द्विवेदी, अरुण पांडे समेत सभी की टीम, गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी में महत्वपूर्ण योगदान हेतु निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह एवं शंखधर द्विवेदी, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निरीक्षक अनिल उपाध्याय, नेहरू सिंह खंडाते, महिला संबंधी अपराधों के निराकरण एवं महिला संबंधित जन जागरूकता अभियान में सराहनीय योगदान हेतु उपनिरीक्षक शीतला यादव एवं रूपा अग्निहोत्री एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button