उत्साह एवं हषोर्ल्लाष पूवर्क मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने किया ध्वजारोहण।

उत्साह एवं हषोर्ल्लाष पूवर्क मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने किया ध्वजारोहण।
सीधी 26 जनवरी 2023
प्रदेश के साथ.साथ आज सीधी जिले में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ परम्परागत एवं गरिमापूणर् ढंग से सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम पर आयोजित किया गया जहां कायर्क्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर साकेत मालवीय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री मालवीय ने परेड का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव भी उनके साथ रहे। कलेक्टर द्वारा समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोडे़ गये। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात परेड द्वारा तीन बार हषर् फायर किया गया।
रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह रक्षित केंद्र सीधी के कमाण्ड में आकषर्क माचर् पास्ट किया गया। परेड के उप कमाण्डर प्लाटून कमाण्डर मयंक तिवारी होमगाडर् लाइन सीधी रहे। इसमें उपनिरीक्षक भगवानदीन रावत के नेतृत्व में 9वीं वाहिनी एसएएफ ई कंपनी कैम्प सीधीए उप निरीक्षक तरुण कुमार बेड़िया के नेतृत्व में जिला बल सीधीए सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी के नेतृत्व में जिला होम गाडर्ए सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग सीधीए अखिलेश साहू के नेतृत्व में सीनियर एनसीसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालयए आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय सीधीए अभय सिंह चैहान के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकंडरी स्कूल पड़राए श्रेया समुन्द्रे के नेतृत्व में सीएम राइज कन्या उमावि सीधीए सोनाली भारती के नेतृत्व में शासकीय कन्या हाई स्कूल सीधीए निखिल सिंह चंदेल के नेतृत्व में एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधीए आयुष मिश्रा के नेतृत्व में अबोध बाल शिक्षा निकेतन हाई स्कूल सीधी का स्काउट दलए विजय कुमार पनिका के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीधीए उज्ज्वल सिंह परिहार के नेतृत्व में सरस्वती उमावि मड़रिया बालकए नैन्सी सिंह चैहान के नेतृत्व में सरस्वती उमावि मड़रिया बालिकाए रानी साकेत के नेतृत्व में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधीए दिव्या पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूलए अमित शमार् के नेतृत्व में शाउमावि क्रमांक 2ए सौरभ भारती के नेतृत्व में ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल मड़रियाए अजय सिंह चैहान के नेतृत्व में रेजवीन सिटी हाई स्कूल पड़राए मधू कोल के नेतृत्व में महिला बाल विकास सीधी का शौयर् दलए स्मिता सिंह के नेतृत्व में ज्योत्सना पब्लिक स्कूल के बैंड दल तथा पूवार् पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल द्वारा आकषर्क परेड का प्रदशर्न कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
कायर्क्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत जिले के 17 विभिन्न विद्यालयों के विद्याथिर्यों द्वारा सामूहिक पीटी ड्रिल का मनमोहक प्रदशर्न किया गया। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी द्वारा शैला नृत्यए ज्योत्सना पब्लिक हा से स्कूल सीधीए ज्योति हा से स्कूल सीधीए सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल मझौलीए सरस्वती उमावि मड़रियाए उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी एवं एकलव्य पब्लिक हा से स्कूल सीधी के छात्र.छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल द्वारा आकषर्क परेड का प्रदशर्न कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास को दशार्ती विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया प्रदशिर्त की गयी। इसमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा विषय पर केंद्रितए जिला पुरातत्वए पयर्टन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चंद्रेह शिव मंदिर के ईको सांस्कृतिक क्षेत्र पर केंद्रितए जिला पंचायत सीधी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर केंद्रितए जनजातीय कायर् विभाग द्वारा जनजातियों के गौरव पेसा एक्ट पर केंद्रितए वन विभाग सीधी द्वारा प्रधानमंत्री वन धन योजना एवं अनुभूति कायर्क्रम पर केंद्रितए कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान पर केंद्रितए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर केंद्रितए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज विद्यालय पर केंद्रितए पशुपालन विभाग द्वारा गौ संरक्षण एवं संवधर्न तथा कृत्रिम गभार्धान पर केंद्रितए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण में स्वरोजगार की भूमिका पर केंद्रित एवं लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन घर.घर जल योजना पर केंद्रित झांकियों का प्रदशर्न किया गया।
इसके उपरान्त जिले के उत्कृष्ट कायर् करनें वाले अधिकारियों एवं कमर्चारियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मालवीयए विधायक सीधी केदारनाथ शुक्लए जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
पुरस्कार
पुरस्कारों की श्रृंखला में सवोर्त्तम परेड सीनियर का प्रथम पुरस्कार जिला होमगाडर् सीधी कोए द्वितीय स्थान में सीनियर एनसीसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय को एवं तीसरे स्थान पर 9वीं वाहिनी एसएएफ ई कंपनी कैम्प सीधी को पुरस्कार दिया गया। सवोर्त्तम परेड जूनियर का प्रथम पुरस्कार जूनियर एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी कोए द्वितीय स्थान में गुरुकुल पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल मड़रिया को एवं तीसरे स्थान पर एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी को पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कायर्क्रमों का प्रथम पुरस्कार एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी कोए द्वितीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय क्रमांक 1 सीधी को तथा तृतीय पुरस्कार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया को दिया गया। झाकियों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण की श्रृंखला में पहला पुरस्कार जनजातीय कायर् विभाग सीधी कोए दूसरा पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एवं तीसरा पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रदान किया गया। गाॅधी विद्यालय के बैण्ड दल को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
कायर्क्रम में उद्घोषणा का दायित्व डॉण् संदीप पाण्डेय प्राध्यापक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा तथा सहायक उद्घोषक का दायित्व डॉण् डीण्के द्विवेदी सहायक संचालक आदिवासी कायर् विभाग द्वारा निभाया गया।
इस मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्रए जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धमेंर्द्र सिंह परिहारए नगर पालिका परिषद सीधी की अध्यक्ष काजल वमार्ए वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमारए मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटेए अपर कलेक्टर बी के पाण्डेयए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटलेए समाजसेवी देव कुमार सिंह चैहानए डॉ राजेश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिए न्यायाधीशगणए विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीए विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक के साथ नगर के आमजन एवं विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन छात्र.छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपस्थित थे।